
हमारे दुःख में यीशु की शान्ति और मित्रता (The Comfort and Friendship of Jesus in Our Grief)
article
चार वर्ष से भी अधिक समय तक मेरी प्रिय पत्नी नैन्सी ने कैंसर का सामना किया, उसकी रिपोर्टों में बहुत सी अच्छी थीं, और बहुत सी बुरी भी थीं। हमने उसके तीन ऑपरेशनों, तीन रेडिएशन प्रक्रियाओं, और तीन कीमोथेरेपी पक्रियाओं के दौरान भावनाओं के भारी उतार-चढ़ावों का अनुभव किया।